उत्तर प्रदेश सरकार ने 80 इंस्पेक्टर को दिया प्रमोशन का तोहफा, बने डिप्टी एसपी, देखिए लिस्ट!

रिपोर्ट – मनीष वर्मा

लॉक डाउन और कोरोनावायरस की चुनौती में  आगे बढ़कर संघर्ष करने वाले पुलिसकर्मियों को उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है।

सरकार ने 80 निरीक्षकों को {पुलिस इंस्पेक्टर}  प्रमोशन देकर डिप्टी एसपी बना दिया है इनमें 22 आउट आफ टर्न प्रमोशन वाले भी शामिल है जो अब डिप्टी एसपी बन गए हैं।

प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में आदेश निर्गत कर दिया है और इसी के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस को 80 नए पुलिस उपाधीक्षक मिल गए हैं।
जल्द ही अलग-अलग जनपदों में इनकी तैनाती के आदेश भी जारी किए जाएंगे।

गौरतलब है कि उप निरीक्षक के पद से पुलिस विभाग में भर्ती होने वाले कनिष्ठ अधिकारियों को उनके सेवाकाल में उप निरीक्षक से निरीक्षक यानी इंस्पेक्टर और निरीक्षक के बाद सेवाकाल के अंतिम वर्षों में डिप्टी एसपी यानी पुलिस उपाधीक्षक बनने का अवसर मिलता हैं।

आउट ऑफ टर्न प्रमोशन वाले कुछ निरीक्षकों को यह मौका जल्दी मिल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *