गोरखपुर: जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के तहत रामगढ़ ताल से शुरू हुआ श्रमदान।

गोरखपुर नवागत अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार नारी शक्ति के द्वारा जल शक्ति रामगढ़ ताल नौकायन के आसपास श्रमदान कर अपने सहयोगी अधिकारियों तथा 108 महिला रिक्रूट जवानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने के लिए, कार्यभार ग्रहण करने के प्रथम दिन स्वच्छता का अभियान चलाकर रामगढ़ ताल नौकायान से श्रमदान अभियान का शुभारंभ किया।

पुलिस और जनता के बीच संवाद बढ़ाने के लिए जनता के साथ मिलकर सामाजिक कार्य करना जरूरी है। जल, जीवन, मिशन प्रधानमंत्री के मिशन के तहत प्रदेश सरकार भी इसके प्रति तरह तरह के अभियान चला रही है।

स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन के तहत जनता से संवाद के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत जनता को जागरूक किया जा रहा है कि साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें कि मैदान में ही पूरा डाला जाए जिससे स्वच्छता अभियान को बल मिलेगा।


इस दौरान डीआईजी/आईजी राजेश मोदक डी राव, एसपी सिटी सोनम कुमार, सीओ कैंट सुमित शुक्ला सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और महिला प्रशिक्षुओं ने नौकायान के आसपास साफ सफाई अभियान चलाया।

इस मौके पर पुलिस महानिदेशक राजेश मोदक डी राव, पुलिस अधीक्षक नगर/ कार्यवाहक एसएसपी सोनम कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक/ सीओ कैम्पियरगं राहुल भाटी, सीओ कैंट सुमित शुक्ला, सीओ ट्रैफीक नीतेश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक उमेश दुबे, आरडीसी प्रभारी अजय कुमार मौर्य, चौकी प्रभारी अंजनी कुमार यादव सहित आरटीसी व लाइन के स्टाफ़ अन्य मौजूद रहे।

बाइट, अखिल कुमार, एडीजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *