गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड के कर्मचारीयो द्वारा, अपनी मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन।

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत रहे स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारी, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन सहित चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों से कोविड-19 के दौरान सेवा लिया गया।

लेकिन कर्मचारियों को आज तक ना तो नियुक्ति पत्र दिया गया और ना ही पिछले 5 महीने से वेतन, साथ ही साथ इस बेरोजगारी के दौर में उनसे उनकी नौकरी भी छीन ली जा रही है, जिसको लेकर आज स्टाफ नर्स अमृता यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, सफाई कर्मी, वार्ड आया, पैरामेडिकल स्टाफ के लगभग 500  कर्मचारियों को जो कोविड-19 के दौरान सेवा दे रहे थे, उनको पद मुक्त कर बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।

उनकी मांग है कि हमने जो काम किया उसका पेमेंट और जो हमे निकाला जा रहा है हमे कोई नियुक्ति पद का लेटर हमे यही किसी तरह का काम दिया जाय नही तो हमलोग प्रदर्शन करते रहेंगे।

रिपोर्ट – मनोज कुमार, गोरखपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *