जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे मिशन परिवार विकास की बैठक सम्पन्न

आदित्य यादव
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित गाॅधी सभागार में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में मिशन परिवार विकास के अन्तर्गत अन्र्तविभागीय समन्वय बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में विभिन्न विभागो के जिलाअध्यक्षो ने जन्म अन्तराल में बढोत्तरी व परिवार के समग्र उत्थान का प्रण लिया।
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी नें ग्रामाीण अंचल में रह रहे नागरिकों को सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम प्रधानों,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, आगॅनवाडी कार्यकत्री आशा तथा स्वास्थ्य कर्मियों की एक संयुक्त बैठक आडोटोरियम में अगले माह आयोजित की जायेगी जहाॅ उन्हे स्वास्थ्य सम्बंधी सेवाओं लाभार्थियों को देय धनराशि के साथ साथ अन्य विभागों की जन उपयोगी योजनाओं के बारे में भी बताया जा सके।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा रमेश चन्द्र ने बताया कि अगले माह से आशा नव दम्पतियों को सगुन किट देगीं।जिसमें उन्हे आवश्यक सूचनाओं के साथ परिवार नियोजन सामग्री यथा प्रेगनेनसी किट,इमरजेन्सी पिल गर्भ निरोधक गोली के साथ सामान्य उपयोग की सामग्री भेंट में देगी इससे आशा का समाज में अच्छी लोकप्रियता होगी।
इसके साथ एक सारथी रथ जिसके माध्यम से प्रजनन स्वास्थ्य गर्भवती स्वास्थ्य तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का प्रचार प्रसार होगा।बैठक में डा एमसी धूसिया, कार्यक्रम अधिकारी,जिला पंचायतराज अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी समस्त अपर,उप मुख्य चिकित्साधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला एवं पुरूष चिकित्सालय,केके गुप्ता फाइलेरिया निरीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।