पर्यावरण संरक्षण के लिए पूर्व एमएलसी रामपाल वर्मा और कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन वीरेंद्र वर्मा ने किया वृक्षारोपण!

रिपोर्ट – देवव्रत शर्मा,

वर्तमान व भावी पीढ़ी के स्वस्थ व सुखद जीवन के लिए पौधरोपण व पौधों की देखभाल करना अत्यंत जरूरी है, उक्त विचार जिले की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था जानकी प्रसाद वर्मा मेमोरियल महिला पी0जी0 कालेज कोटवासडक, बाराबंकी के परिसर में पौधारोपण करते हुए वयोवृद्ध/वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता/पूर्व एम0एल0सी0 श्री राम पाल वर्मा ने व्यक्त किये श्री वर्मा ने देश की युवा पीढ़ी से आगे बढ़कर पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने का आवाहन किया उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण संतुलन पर यदि ध्यान न दिया गया तो संपूर्ण मानव जगत का जीवन खतरे में पड़ सकता है।

    पौधरोपण के दौरान उनके सहभागी/जिला सहकारी बैंक लि0 बाराबंकी के अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र कुमार वर्मा ने वर्तमान परिवेश में प्राकृतिक सन्तुलन बनाये रखने में पेड़-पौधों की महत्ता बतायीl धीरेंद्र वर्मा ने भी पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए समाज के हर वर्ग से इस दिशा में आगे बढ़ कर भावी पीढ़ियों के लिए अपना योगदान देने की अपील की उन्होंने स्वयं भी मौके पर वृक्षारोपण किया और इसे एक महान कार्य बताया।

     इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव एवं उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन बाराबंकी, प्रबन्धक संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ0 राधे लाल वर्मा, श्रवण कुमार, मुकेश कुमार आदि प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *