प्रतापगढ़: जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोहड़ौर का किया औचक निरीक्षण।

रिपोर्टर- राजेन्द्र मिश्र

प्रतापगढ़-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अधीक्षक के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस का दिया निर्देश  जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोहड़ौर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक बिना कारण बताये मौके पर अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने सीएचसी के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक कम पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने साफ-सफाई की व्यवस्था को और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नेत्र परीक्षण कक्ष, ओ0पी0डी0, सांख्यिकी अनुभाग, एक्स-रे कक्ष सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने इस दौरान डाक्टरों से दवाओं की उपलब्धता, दवाओं के रख-रखाव आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा दवाओं अवलोकन भी किया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोरोना जैसी महामारी के समय चिकित्सालयों में आपका शिथिल पर्यवेक्षण प्रतीत हो रहा है इसलिये चिकित्सालयों में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये यदि किसी चिकित्सक या पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। कोहड़ौर बाजार में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत कोहड़ौर बाजार को अब तक सील न किये जाने पर जिलाधिकारी ने एस०ओ० कोहड़ौर पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि कोहड़ौर बाजार को अतिशीघ्र सील किया जाये तथा शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का शत् प्रतिशत अनुपालन किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *