फतेहपुर : खड़े ट्रक से टकराई कार, चार लोगों की हालत गंभीर।

फतेहपुर-जिले में आज हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे में घायल सभी चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए कानपुर रिफर कर दिया गया है। जिले के औंग थाना क्षेत्र में इंड्रस्ट्रियल एरिया के पास यह हादसा उस समय हुआ जब तेज़ रफ़्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला बाँदा जिले के अतर्रा कस्बे के रहने वाले अपनी कार से बीमार चल रहे अपने दोस्त शिवम को कानपुर डॉक्टर के पास इलाज कराने ले जा रहे थे। कार में जीतू और शिवम के अलावा 26 वर्षीय नीरज कुमार और 27 वर्षीय शालू निवासी खुरहंड भी बैठे हुए थे। जैसे ही कार NH2 पर पहुंची तभी औंग थाना क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया के पास कार खड़े ट्रक से टकरा गई कार के खड़े ट्रक से टकराने से कार सवार चार लोग गंभीर रूप घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला।कार सवारों को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां हालात गंभीर होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हे इलाज के लिए कानपुर रिफर कर दिया है। इस सड़क दुर्घटना के बारे में थाना प्रभारी औंग केशव वर्मा ने बताया कि खड़े ट्रक में कार टकरा जाने के चलते कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है। राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर यातायात सामान्य रहे इसके लिए दुर्घटना ग्रस्त कार और ट्रक को रास्ते से हटा दिया गया है उनका कहना था कि घायलों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट- विनीत कुमार, फतेहपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *