बाराबंकी: खाद उर्वरकों की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा

रिपोर्ट – सरदार परमजीत सिंह,

  जिला अधिकारी बाराबंकी के आदेश के क्रम में अनिल कुमार सागर उप कृषि निदेशक,अभय कुमार पांडेय उपजिलाधिकारी नवाबगंज,बाराबंकी और अशोक कुमार अपर जिला सहकारी अधिकारी नवाबगंज,बाराबंकी की संयुक्त टीम द्वारा इफको ई- बाजार,पवैयाबाद,देवा, बाराबंकी के प्रतिष्ठान का द्वारा निरीक्षण निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान पर 1618 बोरी एन०पी० के० एवं 563 बोरी डी०ए०पी० उपलब्ध पाई गई किंतु यूरिया मौके पर नहीं पाई गयी। अधिकारियों के निरीक्षण के समय विक्रेता द्वारा कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जबकि ऑनलाइन फर्टिलाइजर मॉनिटरिंग सिस्टम में विक्रेता के द्वारा एक ही कृषक श्री आशीष कुमार को दिनांक 6 जून 2020 से दिनांक 3 जुलाई 2020 के मध्य 239 बोरी यूरिया का वितरण प्रदर्शित हो रहा है,इस संबंध में विक्रेता द्वारा कोई समुचित विवरण प्रस्तुत नहीं किया जा सका जिसके कारण वितरित स्टाक का सत्यापन अभिलेखों से नहीं हो पाया, विक्रेता द्वारा पी०ओ०एस०मशीन के माध्यम से उर्वरक वितरण का कृषकवार विवरण भी उपलब्ध नहीं कराया जा सका। प्रतिष्ठान पर उपलब्ध उर्वरकों में से एक डी०ए०पी०एवं एक एन०पी०के० का नमूना संग्रह किया गया एवं प्रतिष्ठान को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया।
        उसके पश्चात अधिकारियों की टीम मे० वर्मा रोड लाइंस,देवा, बाराबंकी के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया जिसमें 350 बोरी डी०ए०पी०उपलब्ध पाई गई एवं उर्वरक मौके पर उपलब्ध नहीं पाया गया। उपलब्ध बिल/चालान से ज्ञात हुआ कि प्रतिष्ठान दिनांक08/08/2020 को 50 बोरी यूरिया (RCF)प्राप्त हुई था किंतु उसके वितरण से संबंधित कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए जा सके और पी०ओ०एस० मशीन द्वारा वितरण से संबंधित कोई दस्तावेज दुकानदार नहीं उपलब्ध करा पाया पूछने पर दुकानदार द्वारा बताया गया कि पी०ओ०एस० मशीन खराब है,इससे किसी भी प्रकार से उर्वरकों के वितरण का सत्यापन नहीं हो पाया। इस कमी को देखते हुए अधिकारियों द्वारा प्रतिष्ठान को अग्रिम आदेश तक सील कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *