बाराबंकी: तीन शातिर ऑटोलिफ्टर आये गिरफ्त में, चोरी की 9 बाइक बरामद।

बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री सीमा यादव के पर्यवेक्षण में दिनांक 06/07.06.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 03 शातिर आटोलिफ्टर हारून पुत्र नजीर निवासी पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, मूल निवासी मस्तान रोड कस्बा व थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, शकील पुत्र मो0 हनीफ निवासी शाहपुर थाना देवा जनपद बाराबंकी, सत्यम शर्मा पुत्र शिवकुमार शर्मा निवासी भिन्दुआ भिटरिया थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के निशांदेही पर 09 अदद चोरी की मोटर साइकिल को मझपुरवा सुगर मिल खण्डहर से व 02 अदद मोबाइल फोन कब्जे से बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध कोतवाली नगर पर मु0अ0स0-525/21 धारा 41/411/413/414/420/467/468/471 भादवि, मु0अ0सं0-526/21 धारा 41/411/414 भादवि पंजीकृत किया गया ।

अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि वह लोग बाराबंकी, लखनऊ व आस-पास के जनपदों के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुरानी मोटर साइकिलों में मास्टर चाभी लगाकर और लॉक खोलकर गाड़ी को चोरी करते है और चोरी की मोटर साइकिलों को हारून कबाड़ी को बेच देते हैं। हारून की कबाड़ की दुकान है और वह चोरी की मोटर साइकिलों को 3-4 हजार रूपये में खरीदकर उसके पार्ट्स निकालकर बेच देता है उसके बाद मोटर साइकिलों के बचे हिस्से को काट कर कबाड़ के रूप में बेचता है । अभियुक्त सत्यम शर्मा चोरी की मोटर साइकिलों को ग्राहक मिलने पर 4-5 हजार रूपये में बेच देता है।

बरामदगी मोटरसाइकिल का विवरण-
1- मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स नम्बर UP 41 AD 7898
(थाना कोतवाली नगर बाराबंकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-175/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित)
2- मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर नम्बर UP 43 X1185
3- मोटर साइकिल पल्सर नम्बर UP 32 DC 9618
4- मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर बिना नम्बर
5- मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स नम्बर UP 41 AS 7813
(थाना असन्द्रा बाराबंकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-193/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित)
6- मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस नम्बर UP 32 AJ 7049
7- मोटर साइकिल बजाज बाक्सर नम्बर UP 32 BB3964
8-मोटर साइकिल पैसन प्लस नम्बर UP 32 BY 7430
9- मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर बिना नम्बर
10- 02 अदद मोबाइल सैमसंग व टेक्नो कम्पनी का

शातिर ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर,उ0नि0 श्री शशिकान्त सिंह थाना कोतवाली नगर, उ0नि0 श्री राजेश कुमार सिंह, उ0नि0 श्री अवधेश कुमार थाना कोतवाली नगर आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट- मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *