बाराबंकी पुलिस की सफलता, पहली बार हाईटेक अपराधियों पर कानून का वार ,22 लाख कैश बरामद!

पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हाईटेक अपराधियों के गैंग को धर दबोचा है जो सीधे साधे लोगों को अपना शिकार बना कर बहुत आसानी से बैंकों में फर्जी खाते खुलवा कर लाखों रुपए की ठगी कर लेता था ।इस गैंग की कार्यप्रणाली ऐसी थी कि इसे पकड़ना बहुत ही मुश्किल था।

लेकिन बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने साइबर अपराधियों के इस शातिर गैंग के खुलासे के लिए साइबर सेल के साथ एक मजबूत टीम का गठन किया ।

कड़ी मशक्कत के बाद बाराबंकी पुलिस ने कई जिलों में फैले इस गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक महिला भी शामिल है। यह गैंग ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए लोगों के खातों से पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था ।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि कैसे यह गैंग ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए मोटी कमाई कर रहा था लेकिन बाराबंकी पुलिस ने इस गैंग को अपनी दमदार इन्वेस्टिगेशन के दम पर दबोच लिया।

द इंडियन ओपिनियन, बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *