बाराबंकी: बसपा की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न, योगी सरकार पर साधा गया निशाना।

बाराबंकी : बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय भीम नगर फतहाबाद में कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि लखनऊ मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी एम0एल0सी0 भीम राव अम्बेडकर ने कहा कि उ0प्र0 में जंगल राज कायम है। योगी सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा सम्मान देने में नाकाम है। प्रदेश की कानून व्यवस्था गुण्डे, माफियाओं, बलात्कारियो के हवाले है।प्रदेश की बागडोर को मुख्यमंत्री संभालने में असफल है। हाथरस एवं बलरामपुर की घटना ने मानवता को शर्मसार किया है ।प्रदेश की जनता यू0पी0 सरकार के गुण्डाराज से त्रस्त है। महिलाओं, बेटियों का निकलना मुश्किल हो गया है। छात्र, किसान, बेरोजगार अन्य क्षेत्रों मे लगे कामगार बेहाल है। सरकार में बैठे लोग लूट-घसोट भ्रष्टाचार में लिप्त है । जनता बहन कुमारी मायावती जी के सुशासन एवं विकास को याद कर रही है। प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के बढ़ते जनाधार से भाजपा में हलचल मचा हुआ है। 2022 में प्रदेश की जनता ने ब.स.पा की सरकार बनाने का मन बना लिया है।  

मुख्य सेक्टर प्रभारी नौषाद अली ने कहा कि प्रदेश से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संगठन को बूथ, सेक्टर, विधानसभा तक सर्वसमाज में भाईचारा पैदा करके सरकार की नाकामियों की उजागर करते हुये मजबूती से तैयार करना है। छोटे-बड़े सभी कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देकर उनको आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम एवं संचालन जिला महासचिव इक्ष्वाक मौर्य ने किया।आज समीक्षा बैठक में दर्जनों लोगो ने भाजपा, स.पा., कांग्रेस छोड़कर जनपद के प्रतिष्ठित युवाओं में मजबूत पैठ बनाने वाले युवा नेता स्वतंत्र कुमार रावत, अरबिन्द यादव ने बहुजन समाजपार्टी में शामिल होकर सदस्यता ग्रहण किया। शामिल होने वाले सभी साथियों का मुख्य अतिथि जी ने माला पहनाकर स्वागत सम्मान भी किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से स्वतंत्र कुमार रावत, अंकित वर्मा, अनिल यादव, महादेव रावत, प्रदीप यादव, सूरज रावत आदि सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता लिया।सेक्टर प्रभारी अखिलेष अम्बेडकर, रामनाथ रावत, विनय कष्यप, विजय कुमार गौतम, सुरेष चन्द्र गौतम, बाबा बैजनाथ रावत, माधव सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम, राम प्रताप मिश्रा, इक्ष्वाक मौर्य, रामकिषारे शुक्ला, जैसीराम वर्मा, फराजुद्दीन किदवाई, तारिक किदवाई, मो0 मुबस्सिर, आषिफ खान, साहिद अली मंसूरी, विक्रम गौतम, उमेष रावत, विमल गौतम, ज्ञानेन्द्र पाल, सत्यदेव रावत, आर0डी0 राव, दिग्विजय गौतम, जितेन्द्र वर्मा, राजेन्द्र गौतम, मोहित सैनी, अजय गौतम, संतोष गौतम, षिव बहादुर वर्मा, पंकज गुप्ता, कुंवर जामी, सुरेष गौतम, नीरज वर्मा, पी0पी0 गौतम, मूलचन्द्र गौतम, ए0के0 वर्मा, हरीराम गौतम, जितेन्द्र गौतम, नदीम अंसारी, संतराम गौतम, सोने लाल गौतम, रामाकान्त, योगेन्द्र, रविकान्त, प्रमोद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *