मररम्मत के नाम पर तोड़फोड़ का आरोप! शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन।

बाराबंकी: नगर के मोहल्ला भीतरी पीरबटावन संतोषी माता मंदिर मार्ग पर बने सामुदायिक शौचालय को मरम्मत के नाम पर तोड़ फोड़ कर छोड़ देने के विरोध में शिवसेना जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित जी के नेतृत्व में शिवसैनिको ने जिलाधिकारी बाराबंकी कार्यालय पर एकत्र होकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन पत्र वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आफताब अहमद को सौंपा।

इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व संतोषी माता मंदिर मार्ग पर बने सामुदायिक शौचालय को मरम्मत के नाम पर तोड़ दिया गया और आधा अधूरा कार्य कराया गया सीट ,वाटर सप्लाई उखाड़ दी गई अभी तक कार्य पूरा नही कराया गया हैं जिसकी ओर नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही हैं सामुदायिक शौचालय अस्त व्यस्त व निष्प्रयोज्य हो चुका है निर्माण कार्य पूरा कराकर शौचालय को संचालित कराया जाए।

इस अवसर पर शिवसेना जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, ज़िला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित जी, जिला उप प्रमुख अजय गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी कौशल शुक्ल, जिला सचिव प्रवीन वर्मा,राजेंद्र कुमार,सूरज बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मनोज मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *