मुजफ्फरनगर : पुलिस को मिली सफलता, बैंकों में धोखाधड़ी करने वाले गैंग का भंडाफोड़।

मुजफ्फरनगर में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से लोगों के खाते से पैसों का गबन करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से पासबुक, एटीएम, चेक बुक, आधार कार्ड, मोबाइल फोन व नकदी बरामद हुई जिसका खुलासा एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता में किया।

जनपद मुजफ्फरनगर में थाना सिविल लाइन पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा विकास भवन एटीएम के पास चेकिंग कर रही थी तभी चेकिंग के दौरान धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से लोगों के खातों से पैसों का गबन करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन से पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि हम लोग फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाकर बैंकों में खाता खुलवाने के बाद व्यक्तियों को किसी कंपनी की स्कीम बता कर या बैंकों के मैनेजर बनकर फोन करते हैं और बहला-फुसलाकर उनके बैंक खातों की जानकारी प्राप्त करने के बाद बैंकों के ओटीपी प्राप्त कर फर्जी खाते में पैसे ट्रांसफर करते हैं तथा उन्हें एटीएम के माध्यम एवं चेकों के माध्यम से निकाल लेते हैं और व्यक्तियों के एटीएम कार्ड बदलकर भी पैसे ट्रांसफर करके निकाल लेते हैं।

आरोपियों के पास से 17 पासबुक विभिन्न बैंकों की, 21 एटीएम विभिन्न बैंकों के,11 चेक बुक विभिन्न बैंकों की ,11 आधार कार्ड अलग-अलग व्यक्तियों के, 47 फोटो अलग-अलग व्यक्तियों के,खाली फार्म बैंकों में खाता खोलने वाले ,5 मोबाइल फोन आईफोन सैमसंग, तीस हजार नगद बरामद हुए हैं,आरोपियों की पहचान अफरोज उर्फ अरमान पुत्र अफसर खान निवासी राणा थाना भोजपुरा जनपद बरेली, मोहम्मद यासीन और इसराइल निवासी मझुआ गंगापुर थाना भोजपुरा जनपद बरेली, सुमित पुत्र राजा राज निवास मलपुर थाना भौंता जनपद बरेली को थाना सिविल लाइन पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – संजीव कुमार, मुज़फ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *