मुजफ्फरनगर – होमियोपैथीक व आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के द्वारा बांटे गए नियुक्ति पत्र।

मुजफ्फरनगर के डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी में आयुष विभाग के तत्वावधान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में विडीओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उत्तर प्रदेश  में 1075 आयुष चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथीक व आर्युवेदिक को नियुक्त व पद स्थापना प्रमाण पत्र वितरित किये है। जिसमे जनपद मुज़फ्फरनगर में 10 आयुष चिकित्सको को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए है। नियुक्ति पत्र  वितरण कर्यक्रम में जनपद के आलाधिकारियों सहित मंत्री और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक जनपद में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से 1065 आयुष चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथीक व आर्युवेदिक को नियुक्त व पद स्थापना प्रमाण पत्र बटवायें।  जिसमे जनपद मुजफ्फरनगर के 10 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें 7 महिला व 3 चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्त किये गए है। इन चिकित्सा अधिकारियों को मुख्यातिथि स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,खतौली विधायक विक्रम सैनी , जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे , सीडीओ आलोक यादव ,एडीएम प्रसासन अमित कुमार और सीएमओ प्रवीण चोपड़ा ने वितरित किये। 

वही कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों ने फूल माला पहनकर सम्मानित किया गया तो वही नियुक्ति पत्र मिलने पर चिकित्सा अधिकारी खुश नजर आए और योगी सरकार , जनप्रतिनिधियों , प्रसासन का आभार ओर धन्यवाद प्रकट किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सूबे के मुखिया ने नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों का हौसला अफजाई कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समाज व देश की सहायता व इलाज करने की शुभकामनाएं दी ,

कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक खतौली विधायक विक्रम सैनी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रसासन अमित कुमार ,सीएमओ प्रवीण चोपड़ा,आयुष चिकित्सा अधिकारी अक्षय कातियाँन सहित होम्योपैथीक व आयुर्वेदिक विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संजीव कुमार, मुज़फ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *