यूपी बोर्ड में बागपत के होनहारो ने हाई स्कूल इंटर में किया टॉप, बाराबंकी प्रयागराज और औरैया को भी मिला सम्मान !

रिपोर्ट – आनन्द मिश्रा

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने आज लखनऊ के लोकभवन स्थित मीडिया सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया।

इस दौरान माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इस बार के परीक्षा परिणामों में उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद का प्रभाव सबसे ऊपर रहा इसके अलावा अक्सर चर्चा में रहने वाला बाराबंकी इस बार भी सम्मानित स्थान पर रहा है इसके अलावा प्रयागराज और औरैया के बच्चों ने भी शीर्ष 3 में जगह हासिल की।

हाई स्कूल- रिया जैन ने टॉप किया
बागपत की श्रीराम एसएम इंटर कालेज-96.67%

अभिमन्यु वर्मा ने दूसरे स्थान हासिल किया
95.83%, श्रो साईं इंटर कालेज, बाराबंकी

योगेश प्रताप सिंह थर्ड
सद्भावना इंटर कालेज, जीवल।बाराबंकी
95.33% अंक
इंटर

अनुराग मलिक
पहला स्थान-श्री राम एसएम इंटर कालेज, बड़ौत बागपत
97% अंक

प्रांजल सिंह दूसरा
96%
एसपी इंटर कालेज, शिकरो प्रयागराज

उत्कर्ष शुक्ल तीसर स्थान
94.80%
श्रीगोपाल इंटर कालेज औरैया

डिप्टी CM डॉ. दिनेश शर्मा का बयान –

5257132 छात्रों ने परीक्षा दी, 21 दिनों में मूल्यांकन पूरा हुआ

‘टॉपर्स को एक लाख रुपए, लैपटॉप देंगे’ – दिनेश शर्मा

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला भी मौजूद

52 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था -आराधना शुक्ला

56 लाख परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे- आराधना शुक्ला

यूपी बोर्ड विश्व का सबसे बड़ा बोर्ड- आराधना शुक्ला

52 लाख 57135 ने परीक्षा दी थी- दिनेश शर्मा

कठिन परिस्थितियों में हमने परीक्षा कराई- दिनेश शर्मा

21 दिनों में हमने कॉपी चेक कर ली- दिनेश शर्मा

2 करोड़ 82 लाख 93 हजार कॉपियों को हमारे शिक्षको ने जांची- दिनेश शर्मा

हमारा इस बार का रिजल्ट पहले से अच्छा रहा- दिनेश शर्मा

हमने समय से सत्र और समय से परीक्षा कराई- दिनेश शर्मा

पूरी तरह नकलविहीन परीक्षा कराई- दिनेश शर्मा

लखनऊ से हमने लाइव मोनिटरिंग भी की- दिनेश शर्मा

इंटरमीडिएट में कम्पार्टमेंट का प्रावधान कर रहे- दिनेश शर्मा

डिजिटल अंक पत्र देने की व्यवस्था की गई- दिनेश शर्मा

ऑनलाइन टीचिंग की व्यवस्था भी हमनें की- दिनेश शर्मा

7783 परीक्षा केंद्र इसबार बने थे- दिनेश शर्मा

हमने पारदर्शी व्यवस्था की- दिनेश शर्मा

2017 की अपेक्षा 3631 परीक्षा केंद्र इसबार कम रहे- दिनेश शर्मा

पहले बड़े पैमाने पर नकल सामग्री मिलती थी, आज वह सब खत्म हुआ-दिनेश शर्मा

हमने एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू किया- दिनेश शर्मा

60% से ऊपर आज हमारी पुस्तकों के दाम कम हैं- दिनेश शर्मा

हम मेधावियों का सम्मान करेंगे- दिनेश शर्मा

लैपटॉप, 1 लाख रुपये देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *