योगी सरकार के पेश किए गए बजट पर सपा विधायक ” सुरेश यादव” का बड़ा बयान ।


आदित्य यादव -विशेष संवाददाता
जिस प्रकार से अच्छे दिन वालो, वह देश के चौकीदार ने कहा था कि काला धन लाएंगे परंतु सारा देश तो सफेद धन में  परिवर्तित हो गया  हे ।,गरीब कंगाल हो गया ,और मध्यम वर्ग का व्यक्ति गरीब बन गया है ।ऐसा बजट पेश किया उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जिससे किसान की आमदनी पहले से घटकर आधे से भी कम हो गई है । रोजाना किसान आत्महत्या कर रहा है । सरकार ने वादे तो बहुत किए थे ।परंतु एक पर भी खरी नहीं उतर सकी हे । पूरे देश की तुलना में हमारे उत्तर प्रदेश में ₹32 यूरिया बढ़त पर किसानों को प्राप्त हो रही है, जिससे किसान लाचार बेसहारा व बेबस हो चुका है । जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य में बनी है। तब से किसानों का बुरा हाल है ।18 जनवरी 2018 से NPK 12 ,32,16 , कई विभिन्न खाद्य पर 100 से डेढ़ सौ रुपया ज्यादा बढ़ाया जा चुका है । शिक्षा का हाल बद से बदतर हो चुका है ।क्योंकि सरकार जिस प्रकार से यूपी बोर्ड में छोड़ें विद्यार्थियों की परीक्षाओं पर गाल बाजती हुयी कहती है कि हमारी शक्ति की वजह से 12 लाख से 15 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी हे ।यदि शिक्षा का स्तर अच्छा करना था तो यूपी बोर्ड का सत्र योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद आरंभ हुआ था । तबी से सरकार ने किसी विद्यालय के अध्यापक जिलाधिकारी व शिक्षा मंत्री से सवाल तक नहीं पूछा कि शिक्षा की क्या हालत है । प्रदेश में छात्र छात्राओं को क्या पढ़ाया जाता है। परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को नकल के नाम पर इसलिए परेशान किया जा रहा है ,इनका मकसद नौजवानों को कमजोर करना है ,क्योंकि पिछड़ा वर्ग यदि अधिक शिक्षित हो गया तो ,वह रोजगार के लिए सरकार से मांग करेगा ,और स्वास्थ्य का हाल यह है ,कि पूरे प्रदेश के अस्पतालों में ना तो दवाई उपलब्ध है ,और ना कुत्ता काटने का रेबीज का इंजेक्शन यह सरकार केवल बड़े व्यापारियों की तरक्की के लिए बढ़ावा दे रही है । जिस प्रकार का बजट प्रदेश सरकार ने पेश किया है । उससे युवा मध्यम व गरीब मजदूर किसान बेहद नाखुश हे ।कानून व्यवस्था पर कोई विशेष योगदान नहीं दिया गया हे बजट में ।