लखीमपुर: शहर की राजापुर मंडी से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, जिले में सोमवार को होगा मतदान।

आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। लखीमपुर खीरी में द्वितीय चरण के तहत सोमवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।
जहां पर लखीमपुर खीरी में 1874 पदों के लिए सोमवार को मतदान होगा।
कुल 15 ब्लॉकों में मतदान कर्मियों को पहुंचाने के लिए आज सुबह राजापुर मंडी जीआईसी और डीएच कॉलेज से सभी गाड़ियों को रवाना कर दिया गया है।


जिले में कोई 4495 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिन पर 2769994 मतदान दाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिले में कुल 72 जिला पंचायत, 1165 ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान, 1790 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 15047 ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव किया जाना है।
शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले को 163 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिसके लिए 15 जोनल मजिस्ट्रेट और 163 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

इसी के साथ-साथ कोविड-19 को देखते हुए मतदाताकर्मियों को फेस मास्क लगाने और आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने की निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिले में 1554 मतदान केंद्र हैं, जबकि 4495 मतदाता स्थल बनाए गए हैं। जिले में 137 मतदान केंद्र संवेदनशील है और 128 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं, जबकि 90 मतदान केंद्र अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखे गए हैं।
मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। जिसमें 504 उपनिरीक्षक, 12508 सिपाही और 28 सेक्शन पीएसी के अलावा पुलिस विभाग के आला अफसर भी मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहेंगे।

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *