हरदोई:- जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में चटकी लाठियां

हरदोई के बिलग्राम कोतवाली इलाके के जरौली कला गांव में एक जमीन के भूखंड पर हो रहे निर्माण को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया जिसमें निर्माणाधीन भवन के दीवाल का कुछ हिस्सा गिरा दिया गया और जमकर लाठी चटक गई पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है पूरे मामले में राजस्व विभाग को बुलाकर कार्यवाही कराई जा रही है।

बिलग्राम कोतवाली के नेकपुर नवादा गांव निवासी डॉ मोहम्मद अकील ने बिलग्राम पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसने एक प्लाट जरौली कलां में खरीदा था।जब उस प्लाट पर निर्माण शुरू किया गया तो विपक्षी आजम शमशाद मोईन इलियास और इरशाद निवासी जरौली कला मौके पर आ गए। इन लोगों ने बन रही दीवाल का कुछ हिस्सा गिरा दिया और उसके साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज किया।पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस से कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह का कहना है पूरे मामले में कार्यवाही की जा रही है राजस्व कर्मियों को बुलाकर प्रकरण का निस्तारण कराया जा रहा है।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *