प्रयागराज: एक लाख का इनामिया बाहुबली का भाई गिरफ्तार।

रिपोर्ट – मनीष वर्मा,

प्रयागराज के बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई एक लाख के इनामिया पूर्व विधायक ख़ालिद अज़ीम उर्फ़ अशरफ़ को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अशरफ पिछले तीन सालों से पुलिस को चकमा देकर उसकी गिरफ्त से बचता रहा था लेकिन आखिरकार पुलिस ने अशरफ को प्रयागराज के कौशाम्बी क्षेत्र के हटवा से गिरफ्तार कर ही लिया। 

माफिया और दबंगई के दूसरे नाम अतीक अहमद के भाई अशरफ पर विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज़ हैं। इन आरोपों में रंगदारी, जबरन वसूली, भूमि पर अवैध कब्जा , अवैध असलहा रखने के साथ साथ बसपा विधायक राजू पाल की सरेराह हत्या का भी आरोप था।

इन्हीं आरोपों के चलते पुलिस अशरफ को गिरफ्तार करने की सभी जुगत लगा चुकी थी , यहां तक कि STF भी अशरफ का पता लगाने में जुटी हुई थी। पुलिस ने न केवल अशरफ के ससुराल में दबिश दी बल्कि सभी करीबियों से पूछताछ भी की थी लेकिन अशरफ तीन सालों से पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा इसी दौरान ने उसे फरार घोषित कर उसके ऊपर एक लाख का इनाम भी रखा गया था और आखिरकार आज सटीक सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर अशरफ को कौशाम्बी से गिरफ्तार कर लिया गया।

अशरफ और उसके बड़े भाई अतीक अहमद दोनो का ही सपा सरकार में बोलबाला था । अतीक अहमद सपा सरकार में सांसद और अशरफ विधायक भी रह चुके हैं लेकिन सपा सरकार का कार्यकाल खत्म होने के साथ ही इन दोनों की दबंगई का भी अंत धीरे धीरे हो गया। जहां एक ओर पूर्व सांसद अतीक अहमद भी विभिन्न आरोपों में गुजरात की जेल में बंद है और पिछले तीन सालों से सज़ा काट रहा है वहीं शासन-प्रशासन ने इनकी संपत्तियों को कुर्क कर दिया और अशरफ जो कि गिरफ्तारी से भागता रहा , उसे भी आखिरकार आज पकड़ लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *