बाराबंकी बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत ने किया डेढ़ सौ मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग का शिलान्यास।

रिपोर्ट – आदित्य कुमार

 बाराबंकी। मेढ़िया डामर रोड से नन्द किशोर के मकान तक मनरेगा योजना से बनने वाले 150 मीटर इंटरलाकिंग मार्ग का शिलान्यास गुरुवार को सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने ईंट रखकर किया। बारिश के दौरान आवागमन में बाधित होने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग से ग्रामीणों को अब मिलेगा निजात।

    आधारशिला रखने के बाद ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा की, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सभी बुनियादी सुविधा को दुरूस्त किया जा रहा है। जब से देश एव राज्य में भाजपा की सरकार बनी है। तब से विकास तेजी से हो रहा है तथा योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। सांसद श्री रावत ने लोगो से मिलकर कोविड 19 के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि  मास्क हमारे लिए बचाव कवच है, इसलिए जब भी हम भीड़ वाले क्षेत्र में जाएं तो चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं, ताकि इस वायरस से हम ही नहीं हमारे परिवार वाले भी बच सकें।

उन्होंने कहा कि कोरोना जब हमारे क्षेत्र में नहीं था तब लोग डरते थे, मगर अब जब कोरोना हमारे जिले एव गांवों तक पहुंच गया तो हम लापरवाह हो गए जो खतरनाक साबित हो सकता है।

      इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाह, ग्राम प्रधान साहबसरन मौर्य उर्फ़ गुड्डु, समाजसेवी नवीन सिंह राठौर,आकाश वर्मा, प्रदीप रावत , श्रीश रावत, रवि रावत, सुशील रावत,मनोज, रोहित पटेल, आशुतोष अवस्थी, शिवकुमार व अन्तरिक्ष रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *