मुज़फ्फरनगर: व्यापारी की हत्या के बाद बीजेपी नेता ने थानाध्यक्ष को दी सरेआम चेतावनी!

मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के मोरना में तीन दीं पूर्व तीन बाईक सवार अज्ञात बदमाशों द्धारा दवा व्यापारी पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसाकर की गयी हत्या की घटना ने पुरे जनपद में सनसनी फैला दी है।  वंही तीन दिन से बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। जिससे क्षेत्र के नगरवासियो का ही नहीं बल्कि व्यापारीयो का भी अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस से विश्वास उठता नजर आ रहा है। जिसके चलते व्यापारी वर्ग जनपद मुज़फ्फरनगर से पलायन करने के पर मजबूर नजर आ रहा है।

इस जघन्य हत्याकांड के चलते सभी राजनितिक दलों के जनप्रतिनिधि अपने अपने ढंग से मृतक परिवार में पंहुचकर घटना की निंदा कर आगामी चुनाव में अपनी राजनैतिक जमीन तैयार करते नजर आ रहे है ।  गत चुनाव में मीरापुर विधान सभा के भाजपा टिकट के दावेदार एक भाजपा नेता ने पुलिस की कार्यशैली पर अपने बागी तेवर दिखाकर पुलिस को खुले आम चेतावनी दे डाली।

मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के मोरना स्थित मृतक दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल के घर भाजपा के कदावर नेता मुखिया गुर्जर अपने लावा लस्कर के साथ पंहुचे जंहा मुखिया गुर्जर ने घटना की निंदा कर मृतक के परिजनों को सान्तवना दी वंही मृतक के घर पर उपस्थित थाना भोपा के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दलाल को अपने बागी तेवर दीखते हुए आड़े हाथो ले लिया। मुखिया गुर्जर ने हत्यारो की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस पर आक्रोश जताया वंही पुलिस की कार्यशैली को पूर्ण रूप से फैलियर बताकर धरना प्रदर्शन किये जाने की चेतावनी भी दे डाली। भाजपा नेता मुखिया गुर्जर ने भोपा थाने  के कोतवाल संजीव दलाल से सवाल किया की ऐसी जब आपराधिक घटना होती है तो उसमे एक बड़ी राहत होती है जो SDM की तरफ से आर्थिक मदद मिलती है क्या आपने दिलाई ? इस पर प्रभारी निरीक्षक  ने मुखिया गुर्जर को जवाब देते हुए कहा की ये बात आप DM साहब से करे। मुखिया ने दूसरे सवाल में पूछा की आपका क्या दायित्व है ? इस पर प्रभारी निरीक्षण ने कहा की हमारा काम बदमाशों को पकड़ना है किसी ने हमें नाम नहीं बताये बदमाश हमारे टारगेट पर है एक दो दिन में पकड़ लेंगे। मुखिया गुर्जर ने कहा की मैं अपनी सरकार में कह रहा हूँ की आप हमारे अधिकारी हो  लेकिन शासन और विधायिका की बदनामी कौन करता है प्रसाशन , क्योकि वह उसका प्रतिनिधि है जब वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर पाता , मैं यह कहना चाह  रहा हूँ की कप्तान साहब को आपके माध्यम से खबर पहुचानी चाहिए की इनके परिवार की सुरक्षा की जाए और यदि दो दिन  के अंदर हत्यारो की गिरफ्तारी नहीं हुयी तो मैं इन दोनों बच्चियों को लेकर DM कार्यालय पर धरना दूंगा।

मुजफ्फरनगर से संजीव कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *