14 दिसंबर से देश में RTGS सेवा 24×7 उपलब्ध, डिजिटल लेन देन करने वालों को बड़ी सहूलियत ।

14 दिसंबर से RTGS (Real Time Gross Settlement ) सेवा देश भर में 24 घंटे शुरू हो गई है। अब आप घर बैठे कभी भी अपनी सुविधनुसार बड़ी रकम अंतरित कर सकते हैं। RBI ने इस सुविधा को 14 दिसंबर से 24×7 के लिए लागू कर दिया है। इस शुरुआत के साथ ही भारत अब उन उन कुछ देशों में शामिल हो गया है जहाँ यह सुविधा दिन-रात काम करती है।

केंद्र सरकार द्वारा डिजिटलीकरण अभियान की वजह से पिछले कुछ समय में डिजिटल लेन देन काफी बढ़ गए हैं। कोरोना वायरस महामारी के दौरान अधिकतर लोगों ने भुगतान करने के लिए डिजिटल ट्रांजैक्शन का ही सहारा लिया।

आपको स्मरण करा दें कि 16 साल पहले मार्च 2004 में सिर्फ 3 बैंकों के साथ RTGS सेवा की शुरुआत हुई थी और अब इस सर्विस के साथ 237 बैंक जुड़ चुके हैं। RTGS के माध्यम से आप बैंक ब्रांच जाकर या फिर घर बैठे 2 लाख या उससे अधिक की धनराशि सम्प्रेषित कर सकते हैं।

इससे पूर्व अक्टूबर माह में भारतीय रिजर्व बैंक ने RTGS सेवा को 24 घंटे काम करने वाली सेवा बनाने की बात कही गई थी।

वर्तमान में एक बैंक से दूसरे बैंक के खाते में पैसे ट्रांसफर करने के कई सारे विकल्प मौजूद हैं। इनमे सबसे ज्यादा लोकप्रिय RTGS, NEFT और IMPS हैं।

पिछले वर्ष दिसंबर माह में ही NEFT को भी 24 घंटे के लिए शुरू किया गया था। RTGS बड़ी राशि के इलेक्ट्रॉनिक सम्प्रेक्षण में काम आने वाली सेवा है, जबकि NEFT से 2 लाख रुपए तक का ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। RTGS की शुरुआत 26 मार्च 2004 को हुई थी। RTGS के माध्यम से धनराशि सम्प्रेषित करने का कोई शुल्क नहीं हैं परंतु बैंक शाखा जाकर RTGS के माध्यम से धनराशि ट्रांसफर कराने पर निर्धारित शुल्क देय होगा।

हमने कुछ लोगों से इस बारे में उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही। हार्डवेयर और एल्युमीनियम के व्यापारी वीरेन्द्र सिंघल ने इस सेवा के 24×7 चालू होने पर कहा कि इससे व्यापारियों को काफी सुविधा होगी और लेन देन काफी सुगम हो जाएगा।

वहीं एक गृहणी संगीता अग्रवाल ने इस शुरुआत का स्वागत करते हुए कहा कि, ” आज कल जब हर कोई अपने व्यवसाय के कारण अपनों से दूर किसी शहर में रह रहा है बेवक़्त किसी आपत्ति के समय एक बड़ी धनराशि भेजना या मंगाना मुश्किल हो जाता था परन्तु अब ऐसा नहीं होगा”

रिपोर्ट – विकास चन्द्र अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *