बाराबंकी: 157970 व्यक्तियों का किया गया टीकाकरण, दूसरी डोज़ लगवाने की अपील।

बाराबंकी: जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु एवं सुरक्षा के दृष्टिगत 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को अधिक से अधिक टीकाकरण करने के लिए अभियान के अन्तर्गत जनपद के 15 विकास खण्डों की 45 ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण से लाभान्वित किया जा जा रहा है । जनपद में टीकाकरण हेतु पर्यवेक्षण अधिकारियों को नामित किया गया है, जो केन्द्र पर टीकाकरण के कार्यो का पर्यवेक्षण कर रहे हैं ।

21 मई से 28 मई 2021 तक चलने वाले विशेष अभियान के तहत 28 मई, 2021 को जनपद में कुल 4780 टीकाकरण किया गया। 21 मई से 28 मई 2021 तक चलने वाले विशेष अभियान के अन्तर्गत कुल 38708 टीकाकरण किया गया। अभी तक कुल 157970 टीकाकरण किया जा चुका है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0बी0के0एस चौहान तथा जिलाप्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0राजीव कुमार ने दिए गए समयान्तराल पर कोविड की दूसरी डोज नहीं लगवाने वालों को जल्द से जल्द दूसरी डोज लगवाने की अपील की है। दूसरी डोज लेने के बाद ही कोरोना से पूरी सुरक्षा मिल सकेगी। डॉ राजीव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन लगवायी वह पहली डोज लेने के 84 दिन पर दूसरी डोज लेंगे और जिन्होंने कोवैक्सीन लगवायी है वह पहली डोज लेने के 28 दिन पर दूसरी डोज लेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड कमांड सेन्टर 24 घण्टे सक्रिय रहकर कार्य करता है ताकि जनपदवासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं, इसकी जानकारी प्राप्त कर कोविड प्रोटोकाॅल का पूर्णता पालन सुनिश्चित करें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *