बाराबंकी: चमत्कारी मोर पंख से शीशा तोड़कर दिखाने वाले ठग गिरफ्तार!

बाराबंकी: ठगी के नए नए तरीकों में जनपद में एक अलग तरह की ठगी का मामला सामने आया है जिसमे पुलिस ने चार ठगों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल वादी अमृतराज राय चौधरी पुत्र सुप्तेन्दु राय चौधरी निवासी पंकज बिल्डिंग-19 बकोला ब्रिज, नेहरू रोड, शान्ताक्रूज ईस्ट थाना बकोला जनपद मुम्बई (महाराष्ट्र) द्वारा कोतवाली नगर पर तहरीर दी गई कि उनके पिता के मोबाइल नम्बर पर रिजवान नाम के व्यक्ति द्वारा विशेष प्रकार के मोर पंख का मालिक होने की बात तथा उसके बिक्री हेतु 75 लाख की मांग की गई। 25 लाख पर बात पक्की हुई जिसके क्रम में वादी अपने पिता के साथ फ्लाइट से बाराबंकी आ गया एवं मयूर होटल में रूका।

मुलाक़ात कर क्रम में रिजवान अपने 4-5 अन्य साथियों के साथ अर्टिगा कार से मयूर होटल आया और मोर पंख से सीसा तोड़कर दिखाया। मोर पंख टेस्ट कराने के बाद कूटरचित एग्रीमेन्ट तैयार किया और समझौते में मोर पंख की सारी विशेषतायें लिखी, जिस पर सभी के हस्ताक्षर किये एवं एडवांस में वादी से 01 लाख 20 हजार रूपये लिया। वादी ने बताया कि रिजवान ने कागज की कॉपी में सेलो टेप लगाकर दिया और कहा कि इसी में मोर पंख है, इसको यहां मत खोलना। कॉपी खोलकर मोर पंख देखना चाहा तो उसमें मोर पंख नहीं था। उक्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 613/2021 धारा 419/420/406 भादवि0 बनाम रिजवान व अज्ञात पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा घटना के सम्बन्ध में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

उक्त के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा ठगी करने वाले 04 अभियुक्तों खालिद पुत्र इंतजार, अफसर अली पुत्र निसार अली, गुलोर रजा पुत्र मजहर खां, भाफीउल्ला पुत्र हिदायत उल्ला निवासीगण रायपुर सोठियाना थाना निघासन जनपद लखीमपुर खीरी को देवा रोड रेलवे क्रासिंग के पास थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से 41 हजार रूपये, 05 अदद मोबाइल व एक अर्टिगा कार बरामद की गई। उक्त अभियोग में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गई।

अभियुक्तगण का एक गैंग है। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि जनपद बाराबंकी, लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में घूमघूम कर चमत्कारिक मोर पंख बताकर, वीडियो दिखाकर लोगों से ठगी करते हैं।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *