क्रिमिनोलॉजिस्ट एसो0 तथा लखनऊ वि0वि0 छात्रसंघ के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन

बाराबंकी: वरिष्ठ सपा छात्रनेता दानिश सिद्दीकी उर्फ़ दानिश समाजवादी के
जन्मदिन की पूर्व संध्या के अवसर पर क्रिमिनोलॉजिस्ट एसोसिएशन तथा लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय बाराबंकी के ब्लड बैंक में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार राम सिंह राणा पूर्व प्रत्याशी सदस्य विधान परिषद, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ खण्ड तथा विशिष्ठ अतिथि मान सिंह सेंगर पूर्व छात्रनेता लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ / सपा नेता, विधानसभा रसड़ा, जनपद बलिया द्वारा रक्तकोष पहुँचकर शिविर का शुभारंभ किया एवं रक्तदाताओं की हौसला अफ़ज़ाई की।

मुख्य अतिथि राम सिंह राणा ने कहा कि समाजवादी पुरोधा डॉ राम मनोहर लोहिया जी के पदचिन्हों पर चलकर ही समाज को एक सूत्र में बाधा जा सकता है करोना काल के दौरान जहां लोग घरों से नही निकल रहे थे और अस्पतालों में भी जाने से घबराते थे, एैसे में दानिश सिद्दीकी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर क्रिमिनोलॉजिस्ट एससोसिएशन एवं लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार सदस्यों एवं साथियों व बाराबंकी जनपदवासियों द्वारा रक्तदान जैसे पुनीत कार्यक्रम में बुलाकर जो सम्मान दिया है उसको कभी भूल नही सकता। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में अधिक से अधिक लोग शामिल होने की अपील भी की

रक्तदान कार्यक्रम के अवसर वरिष्ठ छात्रनेता दानिश सिद्दीकी ने कहा कि उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का आयोजन गत 5 वर्षों से लगातार करने वाले सहयोगियों एवं रक्तदाताओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राम सिंह राणा जी एवं विशिष्ठ अतिथि मान सिंह सेंगर तथा रक्तदान शिविर संयोजक दानिश सिद्दीकी उर्फ़ दानिश समाजवादी ने रक्तदाताओं को युवा व्यवसायी अरुण अग्रवाल के द्वारा अल्पाहार एवं मयंक गुप्ता द्वारा दी गयीं मिठाइयों का वितरण किया तथा रक्तकोष प्रभारी डॉ0 एस0 के0 शुक्ला एवं अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उपस्थितजनों को रक्तदान के सम्बन्ध में विस्तर से बताया और समय-समय पर रक्तदान जैसे पुनीत कार्य करने के लिए दानिश सिद्दीकी और उनकी टीम की प्रशंसा की तथा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों में समाजसेवी फ़राज़ अहमद खान, युवा व्यापारी एवं समाजसेवी अल्तमश उस्मानी, नूर आलम “बाबा”, शमशुल हसन क़ादरी सहित लगभग 8 लोगों ने रक्तदान कर महादानी बने इस अवसर पर मुख्य रूप से रक्तकोष प्रभारी डॉ0 एस0 के0 शुक्ला, पूर्व प्रदेश सचिव सपा हुमायू नईम खान एडवोकेट, विजय प्रताप सिंह राष्ट्रीय – कोषाध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा, निशांत अहमद ज़िला सचिव सपा, शाफ़े ज़ुबेरी जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड / सभासद देवां, धीरेन्द्र यादव “धीरू”, मयंक गुप्ता, अरूण अग्रवाल, युवराज सिंह चौहान, मयंक गोस्वामी, विशाल सिंह, रहीम खान, शारिक़ अहमद, मोहम्मद फ़हद, राजाराम रावत सीनियर लैब टेक्नीशियन, एस.सी वर्मा, विवेकानन्द त्रिपाठी, आर.पी यादव, सनी वर्मा, हरजीत कौर, दीपक वर्मा, वसी शेख़, शशि त्रिपाठी, कफ़ील अहमद, शैलेश कुमार, सुगरी आदि लोग उपस्थित रहें।

रिपोर्ट-सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *