बूथों पर जाकर करें पन्ना प्रमुख का सत्यापन- अर्चना मिश्रा

भाजपा कार्यालय पर आगामी कार्य योजना की बैठक आयोजित।

182 नए बने बूथों पर गठित होंगी समितियां।

कैम्प लगाकर सदस्यता अभियान चलाएगी भाजपा।

बाराबंकी।भाजपा की प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा कि पन्ना प्रमुख सौ प्रतिशत मतदान के लिए डोर टू डोर एवं मैन टू मैन जुड़ेंगे तथा पार्टी की जीत का आधार बनेंगे। इसलिए पन्ना प्रमुख का सत्यापन बेहद ईमानदारी से किया जाना चाहिए।जिसके लिए सत्यापन अधिकारी को बूथ पर जाना होगा। जिला प्रभारी बुधवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित आगामी कार्य योजना बैठक को संम्बोधित कर रही थी। उन्होंने पन्ना प्रमुख को पार्टी के विस्तार और मजबूत नींव तैयार करने का श्रेय देते हुए उन्हें पार्टी की शक्ति बताया।

उन्होंने पार्टी की विभिन्न कार्य योजनाओं पर बिंदुवार चर्चा करते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए टिप्स दिए। मतदाता पुनरीक्षण एवं पार्टी के सदस्यता अभियान के लिए सांसद एवं विधायक सहित सभी जन प्रतिनिधियों का लक्ष्य निर्धारित किया। बकायदा कैम्प लगाकर 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक सदस्यता लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। जिले में 182 नए बूथ बनने के कारण इन सभी की बूथ समितियां शीघ्र गठित करने के लिए टास्क कमेटी गठित की गयी। सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि सदस्यता अभियान के निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जाएगा।

इसके उपरांत जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस दौरान जिला प्रभारी ने सदस्यता अभियान एवं मतदाता पुनरीक्षण से जुड़ी किट भी सांसद एवं सभी विधायकों को सौपी। इस अवसर पर विधायक शरद अवस्थी,साकेन्द्र प्रताप वर्मा,सतीश शर्मा,जिपं अध्यक्ष राजरानी रावत,हरगोविंद सिंह,रोहित भारती,संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई,गुरुशरण लोधी,शीलरत्न मिहिर,अरविंद मौर्य,रचना श्रीवास्तव सहित सभी मण्डल प्रभारी,मण्डल अध्यक्ष,विधानसभा प्रभारी एवं विस्तारक एवं ब्लॉक प्रमुख मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *