बाराबंकी: बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में कुर्सी विधानसभा में एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी अयोध्या मंडल सर्वेंद्र अंबेडकर रहे, विशिष्ट अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी अयोध्या मंडल अजय गौतम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल गौतम ने की।
मुख्य अतिथि ने सेक्टर एवं बूथ की समीक्षा करते हुए बहुत ही विस्तार पूर्वक बसपा सुप्रीमो के निर्देशों को बताने का कार्य किया उन्होंने बताया किस तरह से महापुरुषों ने अपना जीवन दे करके संघर्ष करते हुए आज जो मान सम्मान की जिंदगी जी रहे हैं वह बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, छत्रपति शाहूजी महाराज, कांशीराम की दी हुई है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अजय गौतम ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो आज उत्तर प्रदेश की दशा है। शिक्षा की बात हो, रोजगार, किसान व्यापारी सभी वर्ग वर्तमान की सरकार से परेशान हैं। सबको 2007 की बनी पूर्ण बहुमत की बहुजन समाज पार्टी सरकार सबको याद आ रही है। सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प ले करके विश्वास दिलाया कि आने वाले 2022 के चुनाव में मायावती को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे। जिससे सर्व समाज के विकास के साथ-साथ शासन प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त होने का काम होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे सेक्टर प्रभारी विजय कुमार, राम प्रताप मिश्रा, प्रभारी कुर्सी जैसीराम वर्मा, राजेंद्र गौतम, शाहिद अली मंसूरी, रमेश रावत विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व विधायक मीता गौतम, आसिफ खान, मोहम्मद अनीस, सुरेश गौतम, विक्रम गौतम, दिनेश गौतम एवं बहुत से कार्यकर्ता साथी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-शोभित मिश्रा