उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन की इकोनॉमी (UP one trillion economy) बनाने के लिए आवास विभाग प्लान 2027

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन की इकोनॉमी (UP one trillion economy) बनाने के लिए आवास विभाग प्लान 2027 (Housing Department Plan 2027) बना रहा है, जिसमें शहरों का विकास किस तरह से किया जाना है, उस पर अमल किया जाएगा. ऑनलाइन बिल्डिंग अप्रूवल सिस्टम को लागू किया जाएगा.

ग्रीन सिटी का कांसेप्ट भी शामिल किया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार और नगर नियोजन की उच्च स्तरीय समिति ने यह फैसला किया है. प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकरण ने बताया कि राज्य एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की दहलीज पर है. राज्य में 764 शहर और नगर हैं.

इनमें शहरी संरचना और सुविधाओं के वितरण और पहुंच में समानता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां होनी चाहिए.

ब्यूरो रिपोर्ट दा इंडियन ओपिनियन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *