बिहार की राजनीति को लेकर भाजपा और राजद में जुबानी जंग तेज हो गई है. भाजपा से गठबंधन तोड़ने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हाल ही में बिहार के सत्तारूढ़ गठबंधन पर और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला था. अब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अमित शाह (Amit shah) पर पलटवार किया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि अमित शाह पूरी तरह से पागल हो गए हैं. इसके साथ ही राजद प्रमुख ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Soniya Gandhi )से मुलाकात करने से एक दिन पहले विपक्षी एकता की आवश्यकता पर जोर दिया !
अमित शाह ने सीमांचल में कहा, “नीतीश जी, लालू जी की गोद में बैठ गए हैं. अब यहां डर का माहौल बन गया है लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. आपके साथ मोदी जी की सरकार है.” अमित शाह ने सीमांचल में कहा, “हमने जो वादा किया था, उसका हिसाब लेकर आया हूं. नीतीश जी मेरा भाषण सुन रहे होंगे. उनसे कहना चाहूंगा कागज-कलम लेकर बैठें और इस हिसाब को नोट करें.”