दिल्ली में प्रदूषण का पारा बढ़ा , सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

दिल्ली में खतरनाख स्तर पर पहुंचे प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई अब सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत इस मामले पर 10 नवंबर को सुनवाई करेगा। गौरतलब है कि आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में AQI 700 और 800 को पार कर गया।  दिल्ली के आईटीआई जहांगीर पुरी में शुक्रवार सुबह 11 बजे  AQI 826 दर्ज हुआ। वहीं दिल्ली के नरेला इलाके में AQI 903 दर्ज किया गया। वहीं इसके अलावा दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 628 पर पहुंच गया है।

बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए शहर के डॉक्टरों ने भी लोगों खासकर बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. इस दौरान श्वसन संबंधी प्रभावों का गंभीर जोखिम होता है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी शहर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के बीच लोगों से घर से काम करने और निजी वाहनों के इस्तेमाल से बचने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *