Big Breaking
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला, फायरिंग में बाल-बाल बचे इमरान खान. इमरान खान पर एके-47 से फायरिंग, इमरान के दाहिने पैर में लगी है गोली। इमरान खान को बुलेट प्रूफ कार में अस्पताल ले जाया गया |
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गोली मारे जाने के बाद अब एक और बड़ी खबर आ रही है। डॉक्टरों ने इमरान खाने के पैर की सफल सर्जरी करने का दावा किया है। डॉक्टरों के अनुसार इमरान के पैर की गोली सर्जरी के बाद निकाल दी गई है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में वजीराबाद में सरकार के खिलाफ मार्च के दौरान हमलावर ने इमरान को गोली मार दी थी। यह गोली उनके पैर में लगी थी। हमले में एक शख्स की मौत हो गई। जबकि इमरान की पार्टी के दो नेता फवाद चौधरी और फैसल जावेद सहित 13 लोग हुए ज़ख़्मी हो गए थे।