सड़क दुर्घटना में घायल हुए ऋषभ पंत, घटना के बाद आग का गोला बनी कार

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार (30 दिसंबर) सुबह सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। वह करीब एक करोड़ रुपये की मर्सिडीज एएमजी जीएलई43 4मैटिक कूपे से नया साल मनाने अपने घर ऋषिकेश जा रहे थे। फिलहाल, यह गाड़ी भारत में बंद हो चुकी है। मर्सिडीज की एएमजी सीरीज की यह कार कई सेफ्टी फीचर्स से लैस थी और इसमें छह एयरबैग भी थे। इसके बावजूद ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए। ऐसे में हमने ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन से बात की और हादसे की असल वजह समझी। साथ ही, यह भी जानने की कोशिश की कि हादसे के बाद मर्सिडीज के एयरबैग क्यों नहीं खुले? क्या रफ्तार ज्यादा होने की वजह से ऋषभ पंत कार का शीशा तोड़ते हुए बाहर जा गिरे?

पुलिस ने कैसे दिखाई तत्परता?
पुलिस को जैसे ही पंत के हादसे के बार में पता लगा, वैसे ही पूरी महकमा सक्रिय हो गया। ऋषभ पंत राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। ऐसे में उनके लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाने और परिवार से किसी भी तरह संपर्क साधने के निर्देश दिए गए। हादसे के बाद अस्पताल जाते वक्त पंत ने उनकी मां का नंबर दिया। वे चाहते थे कि मां उनके पास जल्द से जल्द पहुंचें, लेकिन वह नंबर स्विच ऑफ था। रुड़की में सिविल लाइन थाने को पुलिस ने सूचित किया। वहां से चेतक पुलिस को भेजा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *