घी से भी निखर सकती है त्वचा, बस पता होना चाहिए इसके इस्तेमाल का सही तरीका

  • घी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं. यह त्वचा पर किसी चमत्कार की तरह असर दिखाता है. निखरी हुई त्वचा (Glowing Skin) पाने के लिए खासतौर पर घी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • विटामिन से भरपूर घी अपने एंटी-एजिंग गुणों के चलते झुर्रियों को कम करने में असरदार है. इससे त्वचा पर कसावट भी आती है.
  • अगर चेहरे पर खुजली हो तब भी घी लगाने से फायदा मिलता है.
  • रूखी-सूखी त्वचा को नमी देने में भी घी का असर दिखता है.
  • अगर होठों पर घी लगाया जाए तो उनके कटे-फटे होने की दिक्कत दूर होती है.
  • आंखों के नीचे पड़े काले घेरों (Dark Circles) को दूर करने के लिए रात के समय रोजाना घी लगाया जा सकता है.
  • मुंहासे हटाने में भी घी मददगार है.
  • इसे लगाने पर झाइयां हल्की पड़ने लगती हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *