साल दर साल ऐसे भारतीयों की गिनती बढ़ती जा रही है जो देश छोड़कर विदेश में बस रहे हैं। भारतीय नागरिकता छोड़कर सबसे ज्यादा लोग अमेरिका (Indian Citizens In America) जाकर बसना पसंद करते हैं। बता दें कि, हर साल करीब 55 हजार लोग भारतीय नागरिकता छोड़कर अमेरिकी नागरिकता (American Citizenship) ले लेते हैं। आप भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) के साथ 71 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं। जबकि अमेरिकी पासपोर्ट (American Passport) के साथ 173 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं।