जम्मू-कश्मीर (jammu-Kashmir) के राजौरी जिले में नए साल के पहले दिन हुए दो आतंकी हमलों (Rajouri Terror Attack) की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)ने राजौरीहाई लेवल मीटिंग के बाद इसका ऐलान किया. हमले के 12 दिन बाद गृह मंत्री ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया. उन्होंने राजौरी में सुरक्षा स्थिति का जायजा भी लिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘भारत सरकार ने दो दिनों के दौरान हुई दोनों घटनाओं की जांच एनआईए को सौंपी है. एनआईए और जम्मू पुलिस मिलकर जांच करेगी. जिस गांव में हमला हुआ था, वहां के सरपंच धीरज शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मामले की जांच एनआईए से कराने की अपील की थी. बता दें कि 1 और 2 जनवरी को राजौरी में दो आतंकी हमले हुए थे. हमलों में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं.
अल्पसंख्यकों पर हो रही हमलों को रोकने के लिए ठोस उपाय करने को भी कहा। सुरक्षा बैठक के दौरान सीमा पार से आतंकी साजिशों को नाकाम बनाने संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। गृहमंत्री ने कहा कि राजोरी के ढांगरी में दोहरे आतंकी हमले की जांच एनआईए को सौंपी गई है।