बांग्लादेश रेल हादसा: रेलवे क्रांसिंग पर हुई जोरदार टक्कर-

बांग्लादेश में ट्रेन की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. मरने वाले स्टूडेंट और टीचर हैं। ये सभी लोग माइक्रोबस से वाटरफॉल देखकर लौट रहे थे। मारे गए लोगों में ज्यादातर लोगों की पहचान हो गई है, जबकि ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के आरोप में रेलवे के गेट मैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।


सभी मृतक हाथाजरी उपजा के अमन बाजार इलाके में स्थित ‘आर एंड जे प्लस’ नामक कोचिंग सेंटर के छात्र और शिक्षक थे। मृतक चार शिक्षक जीसन, साजिब, रकीब और रेडवान थे. बाकी पांच की पहचान हिशाम, आयत, मारुफ, तसफिर और हसन स्टूडेंट के रूप में हुई. ये सभी एसएससी और एचएससी की तैयारी कर रहे थे।
हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच के लिए रेलवे (पूर्वी क्षेत्र) के मंडल परिवहन अधिकारी अंसार अली के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है।


रेलवे (पूर्वी क्षेत्र) के महाप्रबंधक जहांगीर हुसैन ने जांच समिति गठित किए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जांच समिति से जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है।
स्टेशन ऑफिसर इमाम हुसैन ने बताया कि मीरसराय दमकल कर्मियों ने मौके पर जाकर शवों को बरामद किया
और माइक्रोबस के तीन अन्य यात्रियों को बचाया और उन्हें चट्टोग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।

 

ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *