पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा-

पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा

टैक्टर चलाकर बाढ़ क्षेत्रों में पहुंचे पूर्व विधायक

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। पूर्व विधायक व प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी उ० प्र० राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने विधानसभा क्षेत्र डुमरियागंज के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान वह टैक्टर से ग्रामों में जाते दिखे। बाढ़ से प्रभावित भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के वीरपुर , ऐहतमाली, वीरपुर, पिकौरा, भरवटिया बाजार, भरवटिया मुस्ताहकम आदि गांवों का निरीक्षण कर गांव की सम्मानित जनता जनार्दन का कुशल क्षेम जाना और आश्वस्त किया कि उनके हर दुख दर्द में साथ हूँ, इस दौरान बाढ़ पीड़ितों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली।

साथ ही उनके लिए आवश्यक वस्तुएं तत्काल मुहैया कराने के लिए अधिकारियों से फोन पर वार्ता किया। तत्काल में आने जाने के सुविधा हेतु अपने प्रथम विधायक निधि से खरीदी गई 20 नावों को उपलब्ध कराने हेतु उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया तथा बाढ़ से प्रभावित ग्रामों को चिन्हाकिंत करते हुए मैरुंड घोषित करते हुए किसानों के फसल के नुकसान का मूल्यांकन कर लेखपाल को तत्काल रिपोर्ट लगाने हेतु निर्देशित कर किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन प्रशासन युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार बाढ़ से प्रभावित लोगों की चिंता एवं आवश्यक सामग्री मुहैया कराने के लिए संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि बाढ़ क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। हर संभव मदद मुहैया कराया जाए। इस वर्ष बारिश देर में होने के कारण राप्ती नदी का जल स्तर काफी ऊपर एवं बहाव बहुत तेज है जिससे पिछले 5 दिनों से नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है पानी बहुत तेजी से सड़को एवं गावों में भरता जा रहा है। उन्होंने सभी से इस बाढ़ आपदा में एक दूसरे का सहयोग की अपेक्षा की है। इस दौरान पूर्व विधायक बच्चों को बिस्कुट वितरित करते नजर आए। इस दौरान लवकुश ओझा, गुड्डू तिवारी, रमेश गुप्ता, शत्रुघन मिश्रा आदि सहित भारी संख्या में समर्थक व आम जन मानस उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *