
राजधानी लखनऊ में अपना आशियाना ढूंढ रहे लोगों के लिए एलडीए 2300 फ्लैट ‘पहले आओ, पहले पाओ’ ऑफर के जरिये बेच रहा है। वन बीएचके से लेकर फोर बीएचके तक के ये फ्लैट पारिजात, सरयू, सृष्टि, सरगम, पंचशील, सीजी सिटी, रश्मि लोक, आद्रा, दीपशिखा, रतन लोक, अनुभूति, फाल्गुनी, सनराइज, मृगशिरा, सृजन, सोपान, मघा, भरणी, अश्लेषा आदि अपार्टमेंट में हैं।
पारिजात, सरयू, सृष्टि, सरगम, पंचशील जैसे अपार्टमेंट में फोर बीएचके तक के फ्लैट उपलब्ध हैं। 2 करोड़ से अधिक कीमत का सरयू अपार्टमेट का 285 वर्गमीटर का फ्लैट सबसे महंगा है। 17 से 30 लाख तक के फ्लैट सीजी सिटी, देवपुर पारा की समाजवादी लोहिया इंक्लेव में उपलब्ध हैं।
31 जुलाई के बाद बढ़ सकती है कीमत
अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा के मुताबिक सरयू, पारिजात, पंचशील अपार्टमेंट में जो फ्लैट खाली हैं, उन्हें 31 जुलाई तक वर्तमान कीमत में खरीदा जा सकता है। यानी फ्लैट की तय कीमत 31 जुलाई तक ही प्रभावी रहेगी। इसके बाद इनकी कीमत बढ़ सकती है।