ऐसी गाड़ियाँ जिन्हें भारतीय सेना को अक्सर इस्तेमाल करते देखा गया है,ग्रेनेड से भी इनका कुछ नहीं बिगड़ता-

Mahindra Marksman-भारत का पहला बख़्तरबंद हल्का बुलेटप्रूफ व्हीकल था. यह हल्के हथियारों के हमलों और ग्रेनेड हमलों से सैनिकों को बचा सकता था। इसमें 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलता था, जो 120bhp और 280Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस कार को मुंबई पुलिस ने 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले के बाद पेट्रोलिंग के लिए शामिल किया था।

Mahindra Scorpio-महिंद्रा स्कॉर्पियो को किसी भी इलाके में आसानी से ले जाया जा सकता है। फॉर्च्युनर क तरह स्कॉर्पियो का इस्तेमाल भी आम लोगों के अलावा भारतीय सेना करती है। इस SUV का इस्तेमाल ज्यादातर आर्मी ऑफिसर करते हैं। गाड़ी में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलता है।

Maruti Gypsy- मारुति जिम्नी का इस्तेमाल भारतीय सेना सबसे लंबे समय से कर रही है. भारतीय सेना अब इस कार की पहचान बन गई है। यह कार किसी भी रास्ते पर जाने में सक्षम है. इसमें 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 80 बीएचपी की पावर और 103Nm का टॉर्क देता है।

महिंद्रा आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल- महिंद्रा आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल (ALSV) डिफेंस फोर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला हल्का बख्तरबंद वाहन है। इस गाड़ी में 3.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है।

 

ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *