लड़की का खुलासा 2 साल से था संबंध, दूसरों के उकसाने 4 लड़कों पर पर लिखाया गैंगरेप का झूठा केस!

महराजगंज : उतर प्रदेश महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव की किशोरी के साथ रविवार को हुए कथित गैंगरेप के मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़िता के बयान के बाद मुख्य आरोपित को छोड़ अन्य सभी आरोपितों से गैंगरेप की धारा हटाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। अन्य आरोपितों के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौच की धारा के तहत कार्रवाई होगी।

कोठीभार के एक गांव में रविवार की शाम को नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में सनसनी मच गई थी। सीओ आनन-फानन में अस्पताल पहुंच पीड़िता व उसके परिजनों से बात की। इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर पंडितपुर गांव के एक युवक व तीन अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर चारों आरोपितों को पुलिस हिरासत ने हिरासत में ले लिया। मुख्य आरोपित भी नाबालिग है। उसकी उम्र 16-17 वर्ष के करीब बताई जा रही है। 

मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का दर्ज हुआ बयान
पुलिस के मुताबिक दुष्कर्म के मामले में सोमवार को पीड़िता का पुलिस जांच अधिकारी के सामने धारा 161 के तहत बयान दर्ज किया गया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि पंडितपुर के एक युवक के साथ पिछले दो साल से उसका संबंध था। रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे वह फोन कर गांव के पास एक खेत में बुलाया। उसके साथ दुष्कर्म केवल उसी युवक ने किया। अन्य लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म नहीं किया। केवल गाली-गलौज की। गांव के कुछ युवकों ने भी उसके साथ गाली-गलौज की थी। धारा 161 के बाद पुलिस ने पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 का बयान कराया। पीड़िता किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के बाद पुलिस सोमवार को पूछताछ के लिए छह युवकों को थाने पर ले गई।  मुख्य आरोपित समेत तीन अन्य युवकों को हिरासत में ले लिया है। धारा 161 के बयान में प्रेम संबंध का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने पीड़िता के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया। सर्विलांस के जरिए उसके मोबाइल का काल डिटेल रिकार्ड(सीडीआर) खंगाला जा रहा है। पीड़िता ने आरोप के मुताबिक मुख्य आरोपित ने उसे फोन करके गांव के सीवान की ओर बुलाया था। पुलिस का मानना है कि युवती व उस युवक के बीच पहले से संपर्क था। काल डिटेल से मामले से पर्दा उठा सकता है।

महराजगंज से कार्तिकेय पान्डेय कि रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *