बाराबंकी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सतरिख नगर इकाई का किया गया पुनर्गठन

बाराबंकी। आज शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज शरीफाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सतरिख नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। जिसमे नगर अध्यक्ष के रूप में रिसर्च स्कॉलर व टी आर सी महाविद्यालय में संस्कृत के प्राध्यापक रंजीत वर्मा, नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा व नगर मंत्री के रूप में विशाल शर्मा के नाम की घोषणा हुई ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक राष्ट्रीय कला मंच सीताकान्त स्वयम्भू व विद्यालय प्रबंधक उमेश मिश्र ने युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद नन्द व माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्पाञ्जलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधवत प्रारम्भ किया गया ।

राष्ट्रीय कला मंच जिला संयोजक सीताकान्त स्वयम्भू ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है वह अपने स्थापना काल 1949 से ही दलगत राजनीति से ऊपर उठकर के राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक लक्ष्य को लेकर के युवाओं में देशभक्ति का भाव उत्पन्न करता रहा है । आज हमें जब विश्व के सबसे युवा देश होने का गौरव प्राप्त हुआ है इसलिए हम युवाओं की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है ।

सीताकान्त स्वयम्भू ने कहा विद्यार्थी परिषद का मानना है छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है । विद्यार्थी परिषद अपने आयामों राष्ट्रीय कला मंच , एस एफ डी, एस एफ एस , एग्रीवीजन , मेडिवीजन आदि के माध्यम से भी समाज मे काम कर रहा है ।

क्रीड़ा प्रमुख नीरज शर्मा, आन्दोलन प्रमुख शिवाकान्त मिश्र, राष्ट्रीय कला मंच  प्रमुख नवनीत, एस एफ डी प्रमुख कुलदीप यादव, एस एफ डी सह प्रमुख हिमांशु पाठक , एस एफ एस प्रमुख दिव्यांश यादव के नाम की घोषणा हुई । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंकज गौतम,नागेंद्र यादव, शैलेन्द्र , हर्षित, लीलेश, जय सिंह , गोविंद आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *