बाराबंकी: जिले के महत्वपूर्ण भवन में शार्ट सर्किट से लगी आग! अग्निशमन यंत्र नही आये काम

बाराबंकी। आज विकास भवन के प्रथम तल पर शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिसके चलते अफरा तफरी मच गई।

प्रथम तल पर जहां सीडीओ और डीडीओ के कार्यालय सहित महत्वपूर्ण दफ्तर मौजूद हैं।वहीं पर नाजिर के दफ्तर के बगल में अचानक दरवाजे पर ही लगे तार धूं-धूं करके जलने लगे, जिससे प्रथम तल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर तुरंत अग्निशमन यंत्रों से आग को बुझाने का प्रयास किया गया जो कि बिल्कुल निष्क्रिय थे।उसमें गैस मौजूद ही नहीं थी फिर नजदीक ही पड़े गमलों की मिट्टी निकाल-निकाल कर डालने पर आग को बुझाया जा सका।

वहां पर मौजूद कर्मचारियों से जानकारी करने पर पता चला कि 1995 में इस भवन के निर्माण के समय की वायरिंग है।तब इस भवन में बहुत कम विभाग थे जिसके चलते लोड बहुत कम था।पहले 2-4 कंप्यूटर ही होते थे,लेकिन अब लगभग 19 विभाग इस भवन में मौजूद हैं और लगभग हर विभाग में ही 4-5 कंप्यूटर और एसी लगे हुए हैं।वायरिंग बहुत पुरानी व जर्जर है और लोड दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में यह तो कभी ना कभी होना ही था।

बताते चलें कि इस भवन में लिफ्ट संबंधी कार्य भी चल रहा है जिससे आगे आने वाले समय में लोड और बढ़ना तय है ऐसे में अधिकारी क्या करते हैं यह देखना महत्वपूर्ण है फिलहाल घटना से कोई हताहत नही हुआ है।

रिपोर्ट सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *