समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कुंभ स्नान किया। इस बाद अखिलेश ने संगम स्थित बड़े हनुमानजी के भी दर्शन किए और राष्ट्रीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज के मेला स्थित आश्रम में गए।
अखिलेश यादव एवं सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी दोपहर में वायुयान द्वारा बमरौली में उतरे। वायु सेना के एक अधिकारी के घर शादी समारोह में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव कुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचे। उनके आगमान पर सपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बमरौली सहित विभिन्न स्थानों पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में सांसद नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल, कृष्ण मूर्ति सिंह, सैयद इफ्तिखार हुसैन, पूर्व मंत्री इंद्र जीत सरोज, बासुदेव यादव, धर्म राज पटेल, हीरा मनी पटेल, जोख़ूलाल यादव, सत्य वीर मुन्ना, गामा पांडे, विज्मा यादव, प्रशांत सिंह आपर महाधिवक्ता कमल सिंहयादव, आसिफ जाफरी, योगेश यादव, दूधनाथ पटेल, दान बहादुर मधुर, संत लाल वर्मा, आरएन यादव, ऋचा सिंह, संजय मौर्य, रवींद्र एडवोकेट, श्रीमति कमला यादव, अनिल यादव, संदीप यादव, राहुल यादव, रामा यादव आदि नेतागण मौजूद थे। l