देश के मशहूर मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के वंशज प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तूसी ने कल बनारस पहुंच कर राम मंदिर निर्माण के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए यह कहा कि मैं सुन्नी मुसलमान हूं और अच्छी तरह जानता हूं कि इस्लाम ईमान सिखाता है ..और मुसलमानों के लिए इस्लाम का निर्देश है कि वह जिस देश में भी रहे उस देश के प्रति वफादार रहें ..उन्होंने कहा कि मीर बाकी ने गलत काम किया ..इसके लिए माफी भी मांगी … अयोध्या में उसी स्थान पर रामलला का भव्य मंदिर बनना चाहिए ..जहां पर वह पहले था प्रिंस याकूब तुसी ने बनारस में कई धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया ..उन्होंने देश में धार्मिक उन्माद और सांप्रदायिकता फैलाने के लिए ओवैसी बंधुओं की आलोचना भी की ..सौजन्य से अमर उजाला