आज भले ही हम सब आधुनिक युग मैं जी रहे हों लेकिन आज भी लोग तांत्रिकों के चक्कर मे पड़ कर कैसे अपने जीवन से खिलवाड़ करते हैं.. इसकी बानगी हम आपको दिखाएंगे हरदोई में प्रशासन की लापरवाही से ढोंगी तांत्रिक लोगों को मौत के मुंह में धकेल रहे हैं ..हरदोई से इस खास रिपोर्ट में देखिए कैसे एक युवक तांत्रिक के कहने पर अपने पेट को बना लेता है कबाड़खाना और पहुंच जाता है मौत के मुंह में..
हरदोई के रानी कटियारी हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड के बेड पर लेटा हुआ यह मरीज एक तांत्रिक का शिकार होकर इस हाल पर पहुंचा है… अजय द्विवेदी नाम के इस नौजवान को मानसिक उलझन की शिकायत थी अक्सर यह तनाव में रहा करता था.. घरेलू समस्याओं से निजात पाने के लिए हरदोई के कुछ तांत्रिकों के चक्कर में पड़ गया.. तांत्रिक ने इस युवक को ऐसी सलाह दे डाली …वह सीधे अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में पहुंच गया.. तांत्रिक के कहने पर अपने शरीर को बना लिया कबाड़खाना लोहे चमड़े और कागज की कई हानिकारक मोबाइल फोन की बैटरी और पार्ट्स को को भोजन में मिलाकर खा गया …जब युवक की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे हरदोई के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर एस के सिंह के पास लेकर पहुंचे.. डॉक्टर एस के सिंह ने युवक की जांच की एक्सरे करवाया तो एक्सरे रिपोर्ट में धातु की कई चीजें उसके पेट के अंदर आंतों में फंसी हुई दिखाई पड़ी …युवक के पेट में ताला चाबी जैसी वस्तुएं लोहे के तार धातु के कई टुकड़े चमड़े के टुकड़े जैसी तमाम हानिकारक वस्तुएं एक्स-रे में दिखाई पड़ी तो डॉक्टर भी हैरान रह गए ..डॉक्टर ने डॉक्टरों ने इसे गंभीर केस मानते हुए तुरंत पीड़ित युवक को भर्ती किया ..और एक कई घंटों के ऑपरेशन के बाद सभी घातक चीजों को बड़ी सावधानी के साथ हाथों में से बाहर निकाला इलाज में जरा भी देरी होने पर अजय की जिंदगी बचाना मुश्किल हो जाता …
युवक को कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ेगा …उसके परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों की सलाह पर अपनी घरेलू समस्याओं के निराकरण के लिए वह किसी तांत्रिक से मिला था ..और तांत्रिक ने ही उसे धातु और चमड़े की तमाम खतरनाक वस्तुएं खाने की सलाह दे दी .तांत्रिक के चक्कर में पड़कर उसने अपने पेट को कबाड़ खाना बना लिया और लोहे का तार सभी सिक्के लोहे के कई टुकड़े और चमड़े के कई मोटे टुकड़े भोजन में सेवन कर लिया..
हरदोई शहर और बिलग्राम तहसील के ऐसे कई अड्डे हैं जहां पर तंत्र-मंत्र के ठेकेदार लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं …अक्सर भोले भाले लोगों की समस्याओं को दूर करने के नाम पर तांत्रिक ना सिर्फ मानवीय व्यवहार करते हैं बल्कि लोगों की जिंदगी अभी खतरे में डाल देते हैं ..ऐसी कई घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं लेकिन लापरवाह प्रशासन तंत्र-मंत्र के गैरकानूनी खेल को बढ़ावा दे रहा है …