कांग्रेसी गढ़ रायबरेली में मिले समर्थन से उत्साहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राफेल मुद्दे पर जमकर घेरा और रायबरेली जिले के विकास में पीछे होने को लेकर भी कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को कमजोर करने वाली ताकतों के साथ है। इसलिए रक्षा सौदे को लेकर झूठ फैला रही है। उन्हें न तो सेना के अफसरों पर भरोसा है न ही सरकार पर और अब तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी गलत बता रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सेना की जरूरतें पूरा करने पर कभी ध्यान नहीं दिया। सेना की तरफ से 2009 में बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग की गई थी, लेकिन 2014 तक इस पर कोई अमल नहीं किया गया। हमारी सरकार आई तो 2016 में बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदी गई।