*एसपी के निर्देश पर जिले भर में पुलिस ने चलाया अभियान अवैध शराब के कारोबारी ,छेड़खानी के आरोपी और गोकशी कराने वाले तस्करों के खिलाफ हुई कार्रवाई.*


डॉ. सतीश कुमार पुलिस अधीक्षक बाराबंकी

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में अभियुक्तों और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसके क्रम में उपरोक्त कार्रवाई हुई है.

*1.* पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 12/01/2019 को *10 वांछित* अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा *02 अभियुक्तों* के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में 151 CrPC की कार्यवाही की गई।

*2. थाना सुबेहा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त *कुर्बान अली* पुत्र मोसिन निवासी रेगुरा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को ग्राम बरगदहा थाना सुबेहा से गिरफ्तार कर कब्जे से *01 गाय व 01 बछड़ा* बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सबेहा में मु0अ0सं0-10/19 *धारा- 3/11 पशुक्रुरता अधिनियम* पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

*3 थाना रामनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1- *अशोक कुमार मिश्रा* पुत्र दिनेशचन्द्र 2- *राहुल तिवारी* पुत्र देशराज 3- *हंसराम* पुत्र श्रीकांत निवासीगण धमेड़ी थाना रामनगर जनपद बाराबंकी 4- *सौरभ कुमार* पुत्र राम प्रकाश निवासी भैसुरिया थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को भैसुरिया तालाब के किनारे से गिरफ्तार कर 52 अदद ताश के पत्ते *माल फड़ 400/- रूपये* व *जामा तलाशी से 510/- रूपये* बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना रामनगर में मु0अ0सं0-20/19 *धारा 13 जुआ अधिनियम* पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

*4*थाना टिकैतनगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 354/18 *धारा 354B/504/506 भा0द0वि0 व 7/8 पास्को एक्ट* से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त *प्रदीप* पुत्र चन्दे निवासी पिपरा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 12/01/2019 को ग्राम पिपरा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

*5.थाना सतरिख में पंजीकृत मु0अ0सं0 07/19 *धारा 363/366 भा0द0वि0* से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त *विशाल* पुत्र राधेलाल निवासी मजीठा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 12/01/2019 को बाराबंकी से हैदरगढ़ जाने वाले पुल के नीचे से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

*6.थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण *मलखान* पुत्र लक्ष्मण निवासी पलिया थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली व *अखिलेश कुमार* पुत्र छोटेलाल निवासी भवानीखेड़ा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली को चौबसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 63 क्वार्टर- 49 क्वार्टर *कुल 112 क्वार्टर (200ml)* नाजायज देशी शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 13/19 व मु0अ0सं0- 14/19 *धारा- 60 आबकारी अधिनियम* पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

*7.* दिनांक 11/01/2019 को थाना दरियाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त *सुघर* पुत्र छोटे यादव निवासी जटहा थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को ग्राम जटहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से *10 लीटर* नाजायज देशी कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 18/19 *धारा- 60 आबकारी अधिनियम* पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।