टिकैतनगर-बाराबंकी नगर पंचायत के मेन मार्केट में दिन दहाड़े दबंग बदमाशों का असलहों के द्वारा कहर बरपा जिसमे नगदी के साथ दुकानदार को उठाकर किया मरणासन्न एक तरफ व्यापारियों में भारी रोष तो दूसरी तरफ डरे व सहमे दिखे बाजार के दुकानदार
विवरण के अनुसार टिकैतनगर बाजार में कस्बा इचौली निवासी अतुल जायसवाल जो कि संस्कार डेरी के नाम से दुकान चलाते है, अचानक दोपहर लगभग 1 बजे उसकी दुकान में कुछ बदमाशों ने आकर असलहों से अतुल को बुरी तरह से घेर लिया ,अतुल कुछ भी समझ पाते इससे पहले उन्होंने उसे न बोलने की धमकी दी और दुकान में रखी सारी नगदी उठा ली इसके साथ ही साथ दुकानदार को भी उठा ले गए जिसके बाद उसके छोटे भाई अमित जायसवाल ने इसकी सूचना टिकैतनगर थाने पर दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और कामयाबी का कदम बढ़ाते हुए इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह एस आई अम्बर लाल वर्मा ने पूरी टीम के साथ जाकर घाघरा नदी के बांध से अतुल को मरणासन्न अवस्था मे ढूंढ निकाला और तुरंत टिकैतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के लिए भेज दिया दबंग बदमाश मौके से फरार हो गए बदमाशों की पहचान करते हुए छोटे भाई अतुल ने टिकैतनगर थाने में जाकर सुधीर सिंह पुत्र राजेंद्र इटहुया पूरब,रिक्कू सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह,प्रभाकर सिंह पुत्र किशोर सिंह,प्रदीप सिंह पुत्र पप्पू सिंह,धर्मेंद्र सिंह,रवि सिंह निवासी सरायदुनौली ज्ञानू सिंह मंझेला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया इस घटना के बाद जहा एक तरफ व्यापरियों में रोष व्याप्त है वही टिकैतनगर के सभी दुकानदार डरे व सहमे से दिखाई दे रहे है इस संदर्भ में टिकैतनगर थानाध्यक्ष ने कहा कि बदमाशों की तलाश जारी है ।
वहीं इस बारे में पूछने पर भाजपा नेता सुधीर सिंह ने बताया कि इस घटना में वह और उनके परिवार का कोई व्यक्ति शामिल नहीं है, उनका कहना है कि अन्य लोगों के उकसाने पर व राजनैतिक विरोधियों के भड़काने पर पीड़ित परिवार के द्वारा उनका नाम लिया जा रहा है इस मामले में राजनीति की जा रही है और राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनके और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है,उन्हें पीड़ित परिवार से पूरी सहानुभूति है
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।