भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर जी आसाधारण व्यक्तित्व के धनी थे, उन्होने परतंत्रता के युग में राष्ट्र को एकीकृत्र करने तथा समाज में व्याप्त असमानता के विरूद्ध संघर्षरत रहे। आज उन्हीं के कर्मो के फलस्वरूप हम सब नवीन राष्ट्र में समानता और सम्मान का जीवन व्यतीत करते हैं, उक्त बातें सांसद प्रियंका सिंह रावत ने बाबा साहब की 127वीं जयंती के अवसर पर फतेहपुर के ग्राम इसरौली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। सांसद ने बाबा साहब के नाम आगे रामजी जोड़ना उनके प्रति सच्ची श्रद्धा प्रकट कराना बताया। भगवान श्रीराम के राज में छुआ-छुत और ऊॅचनीच का कोई स्थान नही था। बाबा साहब ने रामजी के आशीष से ही शोषित एवं वंचित समाज को समानता का अवसर प्रदान कर सम्मान से जीना सिखाया। जन्मदिवस के अवसर पर सांसद प्रियंका सिंह रावत क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में भाग लिया, इसी क्रम में नगर पालिका परिसर बाराबंकी में आयोजित समरता गोष्ठी में प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान के साथ कार्यक्रम में रही।
कार्यक्रम के उपरान्त माननीय मंत्री दारा सिंह चौहान जी श्रीराम कालोनी स्थित सांसद प्रियंका सिंह रावत जी के आवास पर पहुॅचें। आवास पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी को बुकें भेंट कर स्वागत किया। मंत्री जी ने उपस्थित युवा कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी खिचवायी तथा निरंतर पार्टी के लिए समर्पण भाव से कार्य करने के लिए उत्साहित किया।