*बाराबंकी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विधायक बैजनाथ रावत ने किया रोजगार मेले का आयोजन, कठिन परिश्रम करके युवाओं से किया आगे बढ़ने का आवाहन, वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद…” द इंडियन ओपिनियन” के लिए मोहम्मद शकील की रिपोर्ट*



राजकीय आई0टी0आई0, जिला सेवायोजन कार्यालय बाराबंकी एवं कौशल विकास मिशन, बाराबंकी के संयुक्त प्रयास से दिनांक 27.12.2018 को नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाराबंकी के परिसर में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन मा0 विधायक श्री बैजनाथ रावत जी द्वारा फीता काट कर किया गया। अपने उदबोधन में माननीय विधायक जी द्वारा रोजगार प्राप्त लाभार्थियां को ईमानदारी व लगन से कार्य करने का मूलमंत्र दिया गया। अधिक से अधिक रोजगार दिलवाने जाने के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय बाराबंकी के द्वारा निरन्तर किये जा रहे कार्यो की सराहना की गई।

मेलें में रोजगार देने हेतु आई0टी0आई0 की ओर से विराज सी0एन0जी0, नोयडा, जे0बी0एम0 आटो लि0 गुजरात, यशिका मैनेजमेन्ट लखनऊ, मैक इंनजीनियरस आई0एन0सी0 लखनऊ, आर इलेक्ट्रिकल बाराबंकी, सनलाइट इंजीनियरिंग यूपीएसआईडीसी इण्डट्रीयल एरिया लखनऊ, श्री बालाजी प्रोजेक्ट्स पाटर्नर टाटा इन्स्टूट आॅफ सोशल सांइस रिन्यूबल इनर्जी लखनऊ, प्रमुख कम्पनियो द्वारा एवं सेवायोजन कार्यालय की तरफ से एजिस विनुथना, सेफ ऐजुटेक, कोटक महिन्द्रा, जेनटेक, बालाजी ग्रुप, आदित्य बिड़ला द्वारा प्रतिभाग किया गया।


जिसमें आई0टी0आई0 के 248 एवं सेवायोजन विभाग से 186 लाभार्थियों का चयन किया गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार यादव एवं जिला सेवायोजन अधिकारी श्री चन्द्रचूड़ दुबे द्वारा रोजगार मेलें का संचालन किया गया। रोजगार मेले में कार्यदेशक श्री लक्ष्मीशंकर शुक्ला, श्री पी0डी0 मिश्रा एवं अनुदेशक श्री सुग्रीव चन्द्र, श्री अनिल कुमार, श्री विकास शर्मा, श्री रामसिंह, श्री मनोज कुमार, श्री नीरज पाण्डेय, श्री अंकुर अस्थाना, श्री गनेश प्रसाद आदि एवं कौशल विकास मिशन एम0आई0एस0 मैनेजर श्री अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहे।

​​​​​​​​​​ ​​​​​​​​​​​​​​